Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम व प्रदूषण मुक्त बनाने लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी तालाबों, नदियों व अन्य जलस्त्रोतों की जानकारी संबंधित सीओ से ली. साथ ही अंचलवार तालाबों व आसपास की सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी भी प्राप्त की. झरिया सीओ ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र में पहले से मौजूद तालाबों पर अतिक्रमण हो चुका है. इस संबंध में बीसीसीएल को नोटिस भी दिया गया है. वहीं, राजा तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
डीसी ने कहा कि तालाब चाहे सरकारी जमीन पर हो या रैयती जमीन पर, उसका अतिक्रमण करना गैर कानूनी है. अगर अतिक्रमण किया जाता है, तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल स्रोतों व सरकारी भूमि का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस तालाब की गहराई कम हो गई है, उसका गहरीकरण सुनिश्चित करें. साथ ही जिस तालाब के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है उसकी भी सूची बनाकर जिला को उपलब्ध कराएं. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एसडीओ राजेश कुमार समेत सभी अंचल अधिकारी व सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार मौजूद थे.