Search

धनबाद : हाइवा की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Dhanbad : केंदुआ बाजार के समीप बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब केंदुआ निवासी जगदीश सिंह सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

 

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. शव सड़क पर पड़ा देख माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूर्णतः बाधित हो गया. यात्रियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मार्ग पर रोजाना तेज रफ्तार में भारी वाहन गुजरते हैं जबकि यह इलाका घनी आबादी वाला है और बड़ी संख्या में लोग पैदल चलते हैं.

 

बावजूद इसके प्रशासन की ओर से रफ्तार नियंत्रित करने या सुरक्षा उपाय करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज एक निर्दोष व्यक्ति की जान गई है, कल किसी और की जा सकती है. इसलिए जब तक मुआवजा और सुरक्षा का भरोसा नहीं मिलेगा तब तक सड़क जाम जारी रहेगा.

 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर केंदुआडीह पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग मुआवजा और स्थायी समाधान की मांग पर अड़े रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की रफ्तार अत्यधिक तेज थी जिससे वह समय रहते नियंत्रण नहीं कर सका और सीधा पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp