Dhanbad : धनबाद के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप सड़क पर अतिक्रमण से रोज भारी जाम लगता है. सड़क पर अवैध दुकानों, ठेलों व बेवजह खड़े वाहनों के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रहता है. इसे देखते हुए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह से उस रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पूरे क्षेत्र अवैध दुकानों व ठेलों को हटा दिया गया. सड़क किनारे लगाए गए शेड न अतिक्रमित ढांचों को तोड़ दिया गया. वहीं, गलत तरीके से खड़े वाहनों को टीम ने जब्त कर लिया.
टीम ने सड़क पर सब्जी बेचने वालों व ठेला संचालकों को सख्त हिदायत दी कि सड़क पर दुकान लगाने पर जुर्माना लगेगा. दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. अतिक्रमण हटाने के बाद लोगों को राहत मिली है. वहां सड़क चौड़ी हो गई है और जाम की स्थिति नहीं देखने को मिली. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार ने किया. मौके पर नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार व ट्रैफिक जवान भी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment