Ranchi : शराब घोटाला मामले की जांच कर रही राज्य सरकार की एजेंसी एसीबी जेल में बंद विनय सिंह से पूछताछ करेगी. रांची एसीबी कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एसीबी की टीम लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग में विनय सिंह से पूछताछ करेगी.
एसीबी की ओर से गुरुवार को कोर्ट में आवेदन देकर यह अनुमति मांगी गई थी कि भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में जेल में बंद विनय सिंह से तीन दिन पूछताछ करने की अनुमति दी जाए लेकिन कोर्ट ने दो दिनों की अनुमति दी है.
विनय सिंह से एसीबी अगले सप्ताह के मंगलवार और बुधवार को पूछताछ करेगी. एसीबी विनय सिंह से पहले भी शराब घोटाला केस में पूछताछ कर चुकी है लेकिन उस पिछली बार पूछताछ में सहयोग नहीं मिला था. जिसके बाद अब एक बार फिरसे उनसे पूछताछ की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment