Dhanbad : झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक अबु इमरान ने शुक्रवार को धनबाद दो प्रमुख अस्पतालों SNMMCH व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न विभागों का मुआयना किया. उन्होंने इलाजरत मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं, इलाज की स्थिति और सुविधाओं की जानकारी ली. मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल प्रबंधन, सेवाओं और व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट, स्टाफ की उपस्थिति, बुनियादी सुविधाओं और संचालन व्यवस्था का आकलन किया गया. मौके पर SNMMCH के अधीक्षक डीके गंदौरिया सहित कई पदाधिकारी और अस्पताल कर्मी मौजूद रहे. SNMMCH के बाद अबु इमरान ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मरीजों के लिए उपलब्ध बिस्तरों, दवाओं की उपलब्धता, लैब सेवाओं, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment