Dhanbad : धनबाद जिले में झारखंड छात्र मोर्चा (JCM) का विस्तार कार्यक्रम गुरुवार को JMM जिला कार्यालय में हुआ. कार्यक्रम में धनबाद, झरिया, सिंदरी समेत विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिरकत की. सभी ने संगठन की मजबूती व विस्तार का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष आजाद महतो ने कहा कि JCM पूरी तरह छात्रों का संगठन है. इसकी ताकत छात्रों की भागीदारी पर निर्भर करती है.
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे जिला स्तर पर संगठन का विस्तार हो रहा है, वैसे ही कॉलेज स्तर पर भी इकाइयां सक्रिय की जाएंगी. तभी संगठन को ठोस आधार मिलेगा. कार्यक्रम की खास बात रही कि बड़ी संख्या में छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई. आजाद महतो ने आश्वस्त किया कि जो छात्राएं अपनी आवाज मुखरता से उठाएंगी उन्हें संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी.
इस अवसर पर कई छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब संगठन की सक्रियता पूरे धनबाद में दिखाई देगी और जेसीएम छात्र राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment