Search

धनबादः जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

Dhanbad : धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र की हल्दी पट्टी में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर महतो और यादव पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना में तीन महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाना ले गए. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

 

बताया जा रहा है कि गांधीनगर हल्दी पट्टी स्थित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इससे पहले भी कई बार टकराव की घटनाएं हो चुकी हैं. महतो पक्ष के जलेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि राज राजन यादव, भगवान यादव, राजेश यादव, रमेश यादव और लक्ष्मण यादव उसकी खतियानी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. कई बार थाना में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जमीन पर निषेधाज्ञा लागू है फिर भी दूसरा पक्ष वहां लोग बाउंड्री कर रहा है.

 

वहीं यादव पक्ष के सतेंद्र यादव ने दावा किया कि जमीन की डीड और रसीद उसके पास है. इसलिए वह अपनी जमीन पर बाउंड्री करवा रहा था. तभी सामने वाले लोग मारपीट करने आ गए. फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp