Giridih : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के मोसफडीह में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक पांच वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान मोसफडीह निवासी राजन कुमार वर्मा के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है.
बच्चे की मां ममता देवी ने इस मौत को साधारण घटना मानने से इनकार करते हुए पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. ममता देवी का कहना है कि कुछ दिन पहले पति से विवाद के बाद वह बच्चों को लेकर अपने मायके मधवा चली गई थी. आरोप है कि इसके बाद राजन वर्मा बच्चों को जबरन वापस मोसफडीह ले आया. ममता देवी ने आरोप लगाया कि पति ने उनसे बदला लेने के लिए यह अमानवीय कदम उठाया है.
वहीं, बच्चे की दादी ने बताया कि उसका पोता ऋषि रात में ठंड लगने की शिकायत कर रहा था. उन्होंने उसे तेल लगा दिया, जिसके बाद वह सो गया. सुबह जब उठाने गईं तो वह बिस्तर पर बेजान पड़ा था.
घटना की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गिरिडीह भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा. स्थानीय लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment