Dhanbad : सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया में शुक्रवार रात आलू-प्याज के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में व्यवसायी लालजीत साव को लाखों का नुकसान हुआ है. गोदाम मे रखे सारे आलू प्याज जल गए. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई.
गोदाम में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, देर रात गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और धुएं का गुबार उठने लगा. स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने में जुटे. आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई.
आसपास के दुकानदार और व्यापारी भी मौके पर जमा हो गए और अपने-अपने सामान हटाने लगे. सूचना पाकर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment