Search

धनबाद : बरमसिया FCI लोडिंग पॉइंट पर फायरिंग,ट्रक ड्राइवर घायल, पिस्टल बरामद

Dhanbad: बरमसिया माल गोदाम में गुरुवार को भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर हुए विवाद के दौरान गोलीबारी की घटना हो गई. इस फायरिंग में ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. 

Uploaded Image


घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बरमसिया एफसीआई लोडिंग पॉइंट पर ट्रक मालिकों द्वारा भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर धरना चल रहा था. इसी दौरान ठेकेदार संजय सिंह का पुत्र कुनाल सिंह अपने दो बॉक्सर साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी बहस के फायरिंग शुरू कर दी.
गोली श्रवण यादव के पैर में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल श्रवण को अस्पताल पहुंचाया.


घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp