Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) प्रशासन ने फायर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए जिम्मेदार एजेंसी को लीगल नोटिस भेजा है और जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
रिम्स प्रशासन के अनुसार, संस्थान में फायर एक्सटिंग्विशर के संचालन की जिम्मेदारी वाह्यश्रोतीय एजेंसी मेसर्स Valuespaces Pvt Ltd को सौंपी गई है. एजेंसी द्वारा कुल 866 फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं, जिनमें से 501 का रिफिल कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि शेष उपकरणों का रिफिल कार्य प्रक्रिया में है.
संस्थान ने बताया कि एजेंसी को कई बार पत्राचार किया गया है और निविदा शर्तों का पालन नहीं करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई है.
रिम्स ने यह भी जानकारी दी कि फायर सेफ्टी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नई निविदा जारी कर दी गई है. साथ ही फायर सेफ्टी ऑफिसर एवं तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है.
रिम्स प्रशासन ने कहा है कि संस्थान अपने सभी कर्मचारियों, मरीजों और आगंतुकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment