Search

धनबाद :  झाड़ूडीह में फायरिंग से दहशत, देवेंद्र सिंह पर आरोप, 24 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद

  • सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह हैं देवेंद्र सिंह

Dhanbad :  शहर थाना क्षेत्र के झाड़ूडीह इलाके में गुरुवार देर रात हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. धनबाद के जाने-माने कोयला व्यवसायी सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने देवेंद्र सिंह के फ्लैट से दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

 

जानकारी के अनुसार, देवेंद्र सिंह झाड़ूडीह स्थित एक अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहता है. आरोप है कि गुरुवार रात उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपार्टमेंट के नीचे शराब पी और इसके बाद जमकर हंगामा व तोड़फोड़ करने लगा. इसी दौरान जब अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति राजेश झा ने उसे ऐसा करने से मना किया तो देवेंद्र सिंह ने रिवॉल्वर निकालकर उसके कनपट्टी के पास गोली चला दी. गनीमत रही कि पीड़ित बाल-बाल बच गया.

 

घटना की प्रत्यक्षदर्शी पीड़ित की पत्नी कंचन झा ने बताया कि देवेंद्र सिंह आए दिन शराब के नशे में अपार्टमेंट में उत्पात मचाता है. गुरुवार की रात भी वह अत्यधिक नशे में था और हंगामा कर रहा था. जब उनके पति उसे रोकने गए तो उसने रिवॉल्वर निकालकर कनपट्टी पर सटाया और फायरिंग कर दी. सौभाग्य से निशाना चूक गया और गोली कनपट्टी के पास से निकल गई, जिससे उनके पति की जान बच गई.

 

वहीं इस घटना में घायल हुए राजेश झा ने बताया कि शराब पीकर हो रहे उत्पात की आवाज सुनकर वह नीचे पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा कि देवेंद्र सिंह उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहा था. विरोध करने पर देवेंद्र सिंह ने उन पर बंदूक तानकर गोली चला दी, जो उनके बाएं आंख के पास से निकल गई. इस घटना में राजेश झा के बाएं आंख के पास चोट आई है. 

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए. साथ ही देवेंद्र सिंह के फ्लैट से दो दर्जन से अधिक जिंदा गोलियां जब्त की गईं. अपार्टमेंट परिसर में खड़ी लग्जरी कारों पर भी गोली लगने के निशान पाए गए हैं, जिनमें एक कार का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp