Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक का उद्देश्य तालाब व जलाशय मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को मोटर चालित नाव उपलब्ध कराना था. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में समितियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर मोटर चालित नाव दी जाएगी. प्रत्येक नाव की लागत 4,14,000 रुपए है. इसमें 3,72,600 रुपए का अनुदान सरकार देगी. शेष 10% राशि लाभुक समिति को वहन करनी होगी.
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के आलोक में प्राप्त 4 आवेदनों में से चयन समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि काली पहाड़ी मैथन जलाशय हरिजन मत्स्यजीवी सहयोग समिति को अनुदान पर मोटर चालित नाव उपलब्ध कराई जाएगी. डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि उपलब्ध कराई गई नाव के संचालन और रखरखाव की पूर्ण जिम्मेदारी लाभुक समिति की होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment