Search

धनबाद : करम डाली लेकर दामोदर नदी नहाने गईं पांच बच्चियां डूबीं, एक की मौत, एक लापता, तीन को बचाया गया

Dhanbad :  झरिया के सुदाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी के बाई क्वार्टर छठ घाट पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां करमा डाल लेकर स्नान करने गईं पांच बच्चियां पानी के तेज बहाव में बह गईं.

 

स्थानीय लोगों की सतर्कता से तीन बच्चियों को बचा लिया गया. लेकिन एक बच्ची (रुक्मणी कुमारी, 12 वर्षीय) की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची अब भी लापता है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही सुदाडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू कराया.

 

इधर हादसे की खबर मिलते ही नदी के पास लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं रुक्मणी के घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Uploaded Image

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चियां करम डाली लेकर नदी में स्नान करने उतरी थीं. तभी अचानक पानी के तेज बहाव उन्हें गहराई की ओर खींच ले गया. बच्चियों को बहता देख नदी किनारे मौजूद लोग और मछुआरे तुरंत पानी में कूदे और और तीन बच्चियों को बाहर निकालने में सफल रहे. 

 

इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त खोजबीन के दौरान 12 वर्षीय रुक्मणी कुमारी को बिरसा पुल के पास से अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  वहीं दूसरी बच्ची संध्या कुमारी,अब तक लापता है. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम उसकी खोजबीन कर रही है. 

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp