Search

धनबादः खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, दो प्रतिष्ठानों से मिलावटी मिठाइयां नष्ट

Dhanbad : धनबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिवाली से पहले मिलावटी मिठाइयों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने शुक्रवार को बेकारबांध के दो प्रतिष्ठानों बसंत मिष्ठान भंडार व राजा नमकीन में छापेमारी कर मिलावटी मिठाइयां जब्त की. जांच में पाया गया कि दुकानों में बिक रहे लड्डू में प्रतिबंधित चंपक रंग का प्रयोग किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.


 फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ. राजा कुमार ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए जिले में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. चंपक रंग कैंसर कारक रासायनिक पदार्थ है जिसका सेवन गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. इसलिए मौके पर ही सभी मिलावटी मिठाइयों को नष्ट कर दिया गया. दोनों दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

 

 फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने हिदायत दी कि यदि दोबारा ऐसी गड़बड़ी पाई गई, तो भारी जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान मिठाइयां खरीदते समय ब्रांड, रंग और गुणवत्ता पर जरूर ध्यान दें. ताकि किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या से बचा जा सके.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp