Search

एसएससी सीजीएल (टियर-I) परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी व रिस्पॉन्स शीट जारी

Ranchi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (टियर-I) 2025 की अस्थायी उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जारी कर दी है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 और 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी.

 


आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं. यह सुविधा केवल 16 अक्टूबर रात 9 बजे से 19 अक्टूबर 2025 रात 9 बजे तक उपलब्ध है.

 


चुनौती दर्ज करने की प्रक्रिया

 

उम्मीदवार प्रत्येक प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹50/- प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि 19 अक्टूबर रात 9 बजे के बाद प्राप्त कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. साथ ही किसी भी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां भी मान्य नहीं होंगी.

 

सवालों की क्रमबद्धता में बदलाव संभव

चुनौती पोर्टल पर प्रश्नों और विकल्पों का क्रम परीक्षा के दौरान दिखे क्रम से भिन्न हो सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनौती पोर्टल पर एक ही शिफ्ट के सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान क्रम दिखाया जाएगा. हालांकि उम्मीदवार द्वारा परीक्षा के दौरान चुने गए उत्तर वैसा ही दिखाई देगा जैसा उसने परीक्षा के समय चयन किया था.

 


उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र केवल स्व-विश्लेषण के लिए हैं. पोर्टल पर लॉगिन करते समय उम्मीदवारों को इस संबंध में एक घोषणा देनी होगी.आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद उत्तर कुंजी या रिस्पॉन्स शीट की कोई व्यक्तिगत अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp