Dhanbad : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे के बाद शनिवार को एक बार फिर शहर में फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई. लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें हटा दिया. अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अब फुटपाथ पर किसी भी सूरत में दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार सड़क पर उतर गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे वर्षों से फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. लेकिन राष्ट्रपति के आगमन से पहले बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें जबरन हटाया गया और अब राष्ट्रपति के जाने के बाद भी उन्हें दोबारा दुकान लगाने से रोका जा रहा है, जो उनकी आजीविका पर सीधा प्रहार है.
प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को और तेज और उग्र रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को डीजीएमएस क्लब ग्राउंड में फुटपाथ दुकानदारों की बैठक भी हुई थी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment