Lagatar desk : एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शानदार सफलता हासिल की है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह वॉर बायोपिक एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. अब विक्की कौशल ने फिल्म की इस बड़ी उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विक्की कौशल ने जताई गर्व और आभार
फिल्म की इस ऐतिहासिक जीत के बाद विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए एक नोट लिखा - बहुत गर्व की बात है, बधाई हो टीम कोविक्की के लिए यह पल बेहद भावुक था, क्योंकि उन्होंने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में जान फूंक दी थी और इस किरदार के लिए उन्होंने लंबी तैयारी की थी.
‘सैम बहादुर’ को मिले ये तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों की श्रेणी
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन
फिल्म को तकनीकी विभागों में भी सराहा गया है, जिससे यह एक ऑलराउंडर विजेता बनकर उभरी है.
एक सच्चे हीरो की प्रेरक कहानी
‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनगाथा पर आधारित है. उन्होंने न केवल युद्धभूमि पर बहादुरी दिखाई, बल्कि भारत की सैन्य रणनीति को भी नई दिशा दी. फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध सहित कई ऐतिहासिक घटनाओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है.
हिंदी सिनेमा की नेशनल अवॉर्ड्स में धूम
इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हिंदी सिनेमा ने कई श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया
शाहरुख खान को 'जवान' के लिए स्पेशल मेंशन
विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म
फिल्म ‘एनिमल’ को तकनीकी श्रेणियों में अवॉर्ड्स मिले
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment