Search

धनबादः पूर्व पार्षद गणपत महतो समर्थकों संग झामुमो छोड़ कांग्रेस में शामिल

Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस का मिलन समारोह मंगलवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया गया. समारोह में झामुमो नेता व पूर्व पार्षद गणपत महतो अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राहुल महतो, मागा प्रसाद महतो, राजकिशोर महतो, संतोष महतो, काला चंद्र महतो, लाली महतो, निमाई महतो, मनभूल महतो, बिनोद चंद्र दास, अजय कुमार दास, सुमित दास, शुभम कुमार, अमीत दास, धर्म देव महतो, दीपक कुमार महतो, मोहन महतो शामिल हैं. सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर और सदस्यता रसीद देकर शामिल किया गया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गणपत महतो जैसे सक्रिय नेताओं के कांग्रेस में आने से पार्टी को ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा मिलेगी. राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर दूसरे दलों के लोग अब कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने गणपत महतो और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठन सृजन अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव मदन महतो, रविरंजन सिंह, बीके सिंह, राजेश्वर यादव, योगेन्द्र सिंह योगी, कयूम खान, अक्षयवर प्रसाद, सुंदर प्रसाद यादव, इरफान खान चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा, राजेश राम, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Follow us on WhatsApp