Dhanbad : धनबाद नगर निगम की पूर्व मेयर इंदु सिंह ने नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे इस बार मेयर पद पर चुनाव लड़ेंगी और जीतकर एक बार फिर धनबाद की जनता की सेवा करेंगी. कहा कि वह पहले भी मेयर रह चुकी हैं और नगर निगम की कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित हैं. जनता का समर्थन व विश्वास ही उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतरने की प्रेरणा दे रहा है.
प्रेसवार्ता में मौजूद उनकी बहू और राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आशनी सिंह ने कहा कि इंदु सिंह धनबाद नगर निगम की प्रथम मेयर रही हैं इसलिए इस बार चुनाव में मेयर पद पर उनकी दावेदारी स्वाभाविक है. आशनी सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 55 वार्डों से इंदु सिंह को सकारात्मक समर्थन मिल रहा है. जनता की मांग और कार्यकर्ताओं के आग्रह पर ही उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय जनता कामगार संघ का पूर्ण समर्थन इंदु सिंह को प्राप्त है.
निकाय चुनाव में धनबाद में मेयर पद अनारक्षित होते ही हलचल तेज हो गई है. दो चुनावों के बाद पहली बार मेयर सीट सामान्य वर्ग के लिए खुली है. इसे लेकर शहर के कई राजनीतिक दिग्गज व सामाजिक चेहरे लगातार अपनी दावेदारी जता रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर धनबाद मेयर चुनाव के प्रमुख दावेदारों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment