- कार्रवाई तेज करने की मांग
- उग्र आंदोलन की चेतावनी
Dhanbad : घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा ने तीन युवकों की संदिग्ध मौत, एक के लापता होने और जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.
प्रदर्शन के बाद महासभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग की. साथ ही संगठन ने निर्धारित समय-सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी.
सभी मामलों में पुलिस की जांच की गति धीमी
प्रदर्शनकारी विकास राय ने बताया कि समुदाय से जुड़े चारों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं. मामला काफी गंभीरता है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई बेहद असंतोषजनक है, जिसको लेकर समुदाय में भारी रोष है.
उन्होंने बताया कि कपिल राय की मौत 9 अक्टूबर को हरिहरपुर थाना क्षेत्र में हुई जबकि मंजुड़ा राय की 12 नवंबर को महुदा थाना क्षेत्र में और तुसार सिंह की मौत 16 नवंबर को तिसरा थाना क्षेत्र में हुई है. वहीं सुमित राय 5 नवंबर से गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लापता हैं.
विकास राय ने कहा कि कई दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी मामले में प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सबसे गंभीर स्थिति लापता सुमित राय के मामले की है, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इससे परिजनों और समुदाय में भारी आक्रोश है.
प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल, आंदोलन की चेतावनी
धरना प्रदर्शन के दौरान समुदाय के लोगों ने कहा कि पुलिस की जांच की गति बेहद धीमी है और इससे प्रशासन पर लोगों का भरोसा कमजोर हुआ है. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सभी मामलों की जांच तेज नहीं की गई और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो समुदाय बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा. इससे उत्पन्न किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment