Dhanbad : धनबाद के न्यू टाउन हॉल में सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) न्यास परिषद की बैठक हुई. धनबाद सांसद ढुलू महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, टुंडी विधायक मथुरा महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, बाघमारा विधायक चंद्रदेव महतो, सिंदरी विधायक शत्रुघ्न महतो, डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी व मुखिया मौजूद रहे. बैठक के दौरान DMFT फंड से जुड़ी योजनाओं को लेकर असहमति और नाराजगी भी देखने को मिली. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, निरसा विधायक अरूप चटर्जी व कई मुखिया बैठक की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए.
चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि न्यास परिषद की बैठक में आने वाले एजेंडे की जानकारी एक सप्ताह पूर्व नहीं दी जाती, बल्कि बैठक के दौरान ही एजेंडे की प्रति उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही उन्होंने DMFT मद से खर्च की गई राशि की ऑडिट रिपोर्ट मांगे जाने के बावजूद उपलब्ध नहीं कराए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की.
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा अनुशंसित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सूचीबद्ध नहीं किया गया. इस पर डीसी उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्पष्ट किया कि विधायक द्वारा सुझाई गई 15 से अधिक योजनाओं को योजना सूची में शामिल किया गया है. डीसी ने बताया कि बैठक में लगभग 200 से 300 करोड़ रुपये की DMFT योजनाओं को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने गिरिडीह सांसद और निरसा विधायक की असंतुष्टि को लेकर कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर सहमति बनाई जाएगी और उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा. सभी योजनाएं जनप्रतिनिधियों की सहमति से ही पारित की जाएंगी. प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment