Dhanbad : करम डाली लेकर दामोदर नदी नहाने गईं बच्ची संध्या कुमारी अब तक लापता है. NDRF की टीम शनिवार को दामोदर नदी स्थित बाई क्वार्टर छठ घाट पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन की निगरानी सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह और झरिया अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिन्हा कर रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को करमा डाल लेकर पांच बच्चियां नदी में स्नान करने उतरी थीं. इसी दौरान अचानक तेज बहाव में सभी बच्चियां गहराई में चली गईं. ग्रामीणों और मछुआरों की तत्परता से तीन बच्चियां सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं एक बच्ची को अचेत अवस्था में बिरसा पुल के पास से निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पांचवीं बच्ची संध्या कुमारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के बाद से मृतका और लापता बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीण पुलिस और एनडीआरएफ टीम की खोजबीन में मदद कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment