Search

धनबादः बेलगड़िया के समग्र विकास पर सरकार का फोकस- मुख्य सचिव

कौशल विकास, रोजगार, परिवहन समेती बुनियादी सुविधाओं पर जोर

Dhanbad : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शनिवार को : धनबाद की बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न परिसरों व प्रस्तावित विकास स्थलों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

मुख्य सचिव ने बेलगड़िया फेज-5 में आंगनबाड़ी के लिए चिह्नित भूमि, नया प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आरएसपी कॉलेज, प्रस्तावित मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर, तालाब व पार्क निर्माण स्थल सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. इ उन्होंने पौधारोपण भी किया और छात्राओं से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ई-रिक्शा सेवा शुरू करेगी और बसों के फेरे बढ़ाएगी,  ताकि बेलगड़िया से धनबाद का आवागमन अधिक सरल हो सके. इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना तैयार की गई है.

शॉर्ट व लॉन्ग टर्म योजनाएं तैयार

उन्होंने कहा कि टाउनशिप के निवासियों के बेहतर जीवन स्तर के लिए सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जलापूर्ति, सड़क, बिजली, सोलर स्ट्रीट लाइट, सफाई, भवनों की मरम्मत समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म व लॉन्ग टर्म योजनाएं तैयार की गई हैं. तय समय सीमा में कार्य संपन्न कराने के लिए विभागों को निर्देश भी दिए गए हैं. रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के सुरक्षित पुनर्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. संशोधित योजना में जनता की आवश्यकताओं के अनुसार नए बिंदु जोड़े गए हैं.

लोगों ने मुख्य सचिव को बताईं समस्याएं

बेलगड़िया भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं मुख्य सचिव के समक्ष रखीं. मुख्य सचिव ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त पवन कुमार, धनबाद डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल के निदेशक, एसडीओ राजेश कुमार, जेआरडीए सलाहकार डीएन माहापात्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp