Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के गणित और विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है. लेकिन रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है.
क्या है कंफ्यूजन की वजह
आयोग ने सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन में 2734 अभ्यर्थियों को बुलाया था. लेकिन सिर्फ 1600 अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी हुआ है. शेष अभ्यर्थी जिनका सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन हो चुका है, उनके रिजल्ट के बारे में आयोग द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है, जिससे अभ्यर्थियों में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.