Dhanbad : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार को धनबाद पहुंचे. उनके आगमन पर धनबाद एयरपोर्ट पर उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट परिसर में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
टुंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल
बता दें कि राज्यपाल टुंडी प्रखंड में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धनबाद आए हैं. राज्यपाल के स्वागत के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment