Search

धनबादः टाउन हॉल में सहोदया कल्चर इवनिंग का भव्य आयोजन, 65 स्कूलों के बच्चों ने दी प्रस्तुति

Dhanbad : धनबाद के टाउन हॉल में शनिवार को सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से सहोदया कल्चर इवनिंग का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 65 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रस्तिति से देश की संस्कृति को सजीव कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह व एसडीएम राजेश कुमार ने किया. छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए. रंग-बिरंगी पोशाक, पारंपरिक संगीत और स्थानीय भाषाओं के गीतों के साथ दी गई प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया.


जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा भारत एक मंच पर देखने को मिला. ऐसी पहल से बच्चों में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समझ का विकास होता है. एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनमें टीम भावना का विकास करते हैं. सहोदया की यह पहल सराहनीय है.


आयोजकों ने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऐसे आयोजनों से बच्चों को एक-दूसरे की संस्कृति, कला और परंपराओं को समझने व सीखने का मौका मिलता है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp