Dhanbad : झरिया के कोलियरी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी एक विधवा ने अपने पड़ोसी जयप्रकाश राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा है कि पड़ोसी जयप्रकाश ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा.
पीड़िता ने कहा कि 2018 में पति की मौत के बाद से वह अकेले रह रही थी. इस दौरान आरोपी ने हमदर्दी का दिखावा कर दोस्ती बढ़ाई और धोखे से शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिया. इसके बाद वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था.
आखिरकार शनिवार को पीड़िता हिम्मत जुटाकर महिला थाना धनबाद पहुंची और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि उसे सुरक्षा मिल सके. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment