Search

धनबादः कतराम में स्वामी नारायण मंदिर की थीम पर बना भव्य पूजा पंडाल

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर है. पूजा समितियां भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा में लीन हैं. कतरास में जीएनएम दुर्गापूजा समिति का पंडाल श्रद्धालुओं के में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. समिति ने अमेरिका स्थित विश्व प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप का भव्य पंडाल का निर्माण किया है. समिति ने इस बार रजत जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए पंडाल को अनोखा और भव्य स्वरूप दिया है.
पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा इतनी भव्य है कि श्रद्धालु वहां पहुंचकर आनंदित हो रहे हैं. पंडाल की सजावट, लाइटिंग और प्रतिमा की भव्यता देखकर लोग मुग्ध हो रहे हैं. श्रद्धालु इसे अब तक का सबसे आकर्षक और अनोखा पंडाल बता रहे हैं.

 

समिति के सदस्य मुकेश भट्ट व सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष पूजा पर लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. पंडाल निर्माण पर ही 35 लाख रुपये लागत आई है .पंडाल की डिजाइन और निर्माण कार्य में सैकड़ों कारीगरों की मेहनत शामिल है. समिति ने स्पष्ट किया कि संपूर्ण आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कराया जा रहा है. पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए समिति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सहयोग लिया है. ट्रैफिक प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी और स्वयंसेवकों की टीम लगातार सक्रिय है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp