Ranchi : झारखंड के नए मुख्य सचिव को लेकर ब्यूरोक्रेसी में चर्चा तेज हो गई है. कयासों का दौर जारी है. 30 सितंबर यानि मंगलवार को वर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. झारखंड में फिलहाल सीएस रैंक के तीन आईएएस अधिकारी हैं. जिसमें अविनाश कुमार, अजय कुमार सिंह और डॉ नितिन मदन कुलकर्णी है.
अजय कुमार सिंह ने सेंट्रल डेप्यूटेशन में जाने के लिए दे रखा है आवेदन
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सेंट्रल डेप्यूटेशन पर जाने के लिए पहले से ही आवेदन दे रखा है. हालांकि राज्य सरकार ने इस पर अपनी सहमति नहीं दी है.
वहीं, दूसरे सीएस रैंक के अफसर डॉ नितिन मदन कुलकर्णी हैं. जो राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हैं. वहीं आईएएस वंदना दादेल की भी चर्चा है. लेकिन जनवरी 2026 में वे मुख्य सचिव रैंक के प्रोन्नत होंगी. सेंट्रल में तैनात शैलेश कुमार सिंह के भी आने की संभावना नहीं है. इसके लिए अब तक कोई पत्राचार नहीं किया गया है.
मुख्य सचिव पद के दावेदार
अविनाश कुमार
1993 बैच के आईएएस अधिकारी
वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, सीएम
अजय कुमार सिंह
1995 बैच के आईएएस अधिकारी
वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग
नितिन मदन कुलकर्णी
अपर मुख्य सचिव, मुख्य राज्यपाल
1995 बैच के आईएएस अफसर




Leave a Comment