Ranchi : राज्य के ग्रामीण विकास के मनरेगा सेल में दो पदों पर नियुक्ति के लिए 13 अक्तूबर को इंटरव्यू होगा. विशेष कार्य पदाधिकारी(OSD) और सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए सरकार ने 2025 में विज्ञापन प्रकाशित किया था.
सरकार ने इन दोनों पदों पर इंटरव्यू के लिए मनरेगा आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. समिति में सूचना प्रावैधिकी द्वारा मनोनीत तकनीकी पदाधिकारी, कार्मिक विभाग द्वारा अवर सचिव स्तर के ST/SC के प्रतिनिधि, वित्त विभाग द्वारा मनोनीत अवर सचिव स्तर के अधिकारी को समिति का सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष और NIC के राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भी समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
सरकार द्वारा नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में सफल आवेदकों को इंटरव्यू की सूचना भेज दी गयी है. 13 अक्तूबर को मनरेगा आयुक्त कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से इटरव्यू होगा.
इन दोनों ही पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्त होगी. OSD का वेतनमान 15600-39100 रुपये और ग्रेड-पे 6600 रुपये निर्धारित किया गया है. सहायक वन संरक्षक का वेतनमान 9300-34800 रुपये और ग्रेड-पे 5400 रुपये निर्धारित है.




Leave a Comment