Dhanbad : बोकारो के अमलाबाद ओपी में पदस्थापित हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव (57 वर्ष) दामोदर नदी में नहाने के क्रम में डूब गए. घटना सोमवार दोपहर की है. जानकारी मिलते ही पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में हवलदार की खोज शुरू कर दी. लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से मंगलवार को भी खोजबीन जारी है. एनडीआरएफ को भी मामले की जानकारी दी गई है.
अमलाबाद ओपी प्रभारी रविशंकर ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बिजली संकट की स्थिति है. जिसके चलते थाने में पानी की किल्लत थी. हवलदार मधुसूदन सोमवार को ओपी के नजदीक स्थित दामोदर नदी के धोबी घाट पर नहाने गए थे. उसी दौरान नदी के गहरे पानी में अचानक डूब गए. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अमलाबाद, भोजुडीह ओपी और सुदामडीह थाना पुलिस के अलावा पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे थाना की पुलिस भी बचाव कार्य में जुट गई. ग्रामीणों ने भी तुरंत खोजबीन शुरू की.गोताखोरों की टीम को भी लगाया गया पर देर शाम तक हवलदार का कोई पता नहीं चला.
मंगलवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से फिर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई. ताकि बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा सके. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम अमलाबाद के लिए रवाना हो चुकी है. हवलदार मधुसूदन यादव गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के चक गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment