Search

धनबादः तोपचांची में अवैध खाद-बीज की दुकान सील

दुकान का निरीक्षण करते जिला कृषि पदाधिकारी

Dhanbad : धनबाद के जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बुधवार को तोपचांची प्रखंड व राजगंज बाजार स्थित खाद-बीज व कीटनाशक की सात दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध खाद व कीटनाशक की गुणवत्ता तथा मूल्य सूची की जांच की गई. जिला कृषि पदाधिकारी ने तोपचांची में संचालित खाद-बीज की एक अवैध दुकान को सील कर दिया. उन्होंने बताया कि कई दुकानों से खाद और कीटनाशक के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद व कीटनाशक उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. ऐसे में कोई भी दुकानदार अनधिकृत तरीके से व्यवसाय करेगा या निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी खाद-बीज विक्रेताओं को चेतावनी दी कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त और मानक गुणवत्ता वाले उत्पाद ही बेचें. नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान सील करने से लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक की कार्रवाई की जाएगी.

 उन्होंने यह भी साफ किया है कि आने वाले दिनों में अन्य प्रखंडों और बाजारों में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे. अभियान का उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना और उन्हें ठगी से बचाना है. उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे खरीदारी के समय बिल और पक्की रसीद अवश्य लें तथा संदिग्ध गुणवत्ता वाले खाद-बीज या कीटनाशक की सूचना तुरंत जिला कृषि कार्यालय को दें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp