Search

धनबादः पूर्वी टुंडी में अवैध बालू लदा ट्रक जब्त, केस दर्ज

Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन अवैध खनन व बालू परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिना चालान के बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया. टीम ने वाहन मालिक के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि जिले में खनिज संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

अभियान में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, सुमित प्रसाद, बसंत उरांव व पुलिस बल के जवान शामिल थे. जांच के दौरान टीम ने पूर्वी टुंडी से गोविंदपुर की ओर जा रहे ट्रक (UP78 AT 5166) को बिना चालान के बालू ढोते हुए पकड़ा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp