Ranchi : झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधीन अवर प्रादेशिक नियोजनालय–सह–मॉडल करियर सेंटर, रांची द्वारा 5 जुलाई 2025 को एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह भर्ती कैंप सुबह 10:30 बजे से करियर सेंटर, सर्कुलर रोड, रांची परिसर में आयोजित होगा, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी.इस रोजगार मेले में कुल 304 पदों पर भर्ती की जाएगी. Fleet Labs Technologies Pvt. Ltd. (Apna Mart) और Swiggy Ltd. जैसी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
रिक्तियों का विवरण
1. Fleet Labs Technologies Pvt. Ltd. (Apna Mart), अशोक नगर, रांची
पद: डिलीवरी पार्टनर
पदों की संख्या: 100
योग्यता: 10वीं पास
आयु: न्यूनतम 18 वर्ष
वेतन: 15,000 – 20,000 रूपये
अनुभव: नहीं चाहिए
विशेषताएं: डेली बोनस, वीकली पेमेंट, हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस
दस्तावेज: पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड
2. Swiggy Ltd., एच.बी. रोड, रांची
पद:
डिलीवरी बॉय – 200 पद (10वीं/स्नातक पास)
फील्ड रिक्रूटर – 04 पद (12वीं/स्नातक पास)
आयु: 18 वर्ष से अधिक
वेतन: डिलीवरी बॉय – ऑर्डर आधारित भुगतान
फील्ड रिक्रूटर – 19,000 से 30,000 रूपये (इन-हैंड) + PF + ESIC + इंसेंटिव
स्थान: रांची
अनुभव: नहीं चाहिए
आवेदन प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 10:30 बजे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की दो प्रतियां (फोटोसहित) के साथ उपस्थित होना होगा. पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार [https://jharniyojan.jharkhand.gov.in](https://jharniyojan.jharkhand.gov.in) या [www.ncs.gov.in](http://www.ncs.gov.in) पर विजिट कर सकते हैं.