Dhanbad : धनबाद के लोदना ओपी क्षेत्र के श्रमिक कल्याण कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव की हत्या और शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. विवेक बीसीसीएल कर्मी स्व. सुरेंद्र यादव का इकलौते पुत्र था. हत्या कांड की जांच तेज करते हुए सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार शुक्रवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने विवेक की मां सुधा देवी, पत्नी अमृता देवी व अन्य परिजनों से भी जानकारी ली. डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि विवेक की हत्या की पुष्टि हो गई है. शव को साक्ष्य छिपाने के लिए एक बंद मकान में रखा गया था. पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
ज्ञात हो कि विवेक यादव 29 अगस्त की रात करीब 8 बजे अपनी पत्नी अमृता देवी से लोदना बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था . 8:30 बजे के बाद जब वह घर वापस नहीं आया, तो उसके मोबाइल पर कॉल की गई. उसने जवाब दिया कि टिफिन तैयार कर दो ड्यूटी जाना है. इसके बाद वो लापता हो गया और उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. 30 अगस्त को उसके भाई राहुल कुमार यादव ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने 3 सितंबर को वर्षों से एक बंद पड़े मकान का मुख्य दरवाजा तोड़वाकर तलाशी ली. मकान के अंदर से विवेक का शव बरामद किया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment