Search

धनबादः आयकर अधिकारियों ने दिया योग से निरोग रहने का संदेश

Dhanbad : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को आयकर विभाग, धनबाद की ओर से विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योगाभ्यास किया. प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया. शिविर में आयकर विभाग के पीआर कमिश्नर संजीव कश्यप भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि योग केवल एक दिवस की गतिविधि नहीं बल्कि यह जीवन भर अपनाई जाने वाली पद्धति है. नियमित योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मबल भी बढ़ता है.

उन्होंने कहा कि हर वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाने का उद्देश्य जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है. योग मानसिक शांति, आत्म-नियंत्रण और आंतरिक ऊर्जा का स्रोत है जिसे अपनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp