Dhanbad : मैनुअल लोडिंग शुरू करने व स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर सोमवार से देवप्रभा ओपेन कास्ट परियोजना के भौंरा-4 पैच के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ. एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शुरू हुए धरना में बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रभावित परिवारों लोग शामिल रहे. धरने का नेतृत्व भौंरा ईजे एरिया के एटक सचिव गफ्फार अंसारी ने किया. प्रदर्शनकारियों ने महाप्रबंधक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
सचिव गफ्फार अंसारी ने कहा कि इस क्षेत्र के प्रभावित लोगों को पहले मैनुअल लोडिंग के माध्यम से रोजगार मिलता था. मजदूरों की आजीविका इसी पर निर्भर थी. लेकिन अब कोयला लोडिंग का कार्य मशीनों से कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. बेरोजगारी के साथ-साथ स्थानीय लोग कोल डस्ट से भी परेशान हैं और पलायन को मजबूर हैं. इस मुद्दे पर कई बार भौंरा क्षेत्र के महाप्रबंधक से वार्ता हुई, लेकिन प्रबंधन ने हर बार वादाखिलाफी की. अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया.
धरना पर बैठे लोगों ने स्पष्ट कहा कि जब तक डीओ व ट्रांसपोर्टिंग कार्य में मैनुअल लोडिंग की बहाली नहीं होगी, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. उन्होंने मैनुअल लोडिंग में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment