Search

धनबादः टाटा स्टील झरिया डिवीजन में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Dhanbad : टाटा स्टील के झरिया डिवीजन के जामाडोबा स्थित जीएम ऑफिस प्रांगण में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गयी. जीएम संजय राजोरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक औपचारिक समारोह नहीं, बल्कि आत्मचिंतन व गर्व का अवसर है. उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि शिक्षा व तकनीकी प्रगति देश के विकास की रीढ़ हैं. उन्होंने सभी से राष्ट्र की उन्नति में निरंतर योगदान देने की अपील की.

जीएम ने विशेष रूप से सिक्योरिटी कर्मियों व महिला गार्ड्स की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाया है. साथ ही हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया की करकेंद शाखा में लगी आग की घटना के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले टाटा स्टील के अग्निशमन दल की वीरता की प्रशंसा की. उन्हें धनबाद का सबसे कुशल दल बताया. इस अवसर पर सुरक्षा और अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया गया. प्रेमचंद महतो को विशेष सम्मान दिया गया, जिन्होंने जामाडोबा कोल प्रिपरेशन प्लांट में चोरी की कोशिश के दौरान बहादुरी से अपराधियों का सामना किया था. अपराधियों के हमले में वह घायल हो गए थे. जीएम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. समारोह का संचालन सीनियर मैनेजर (सिक्योरिटी) रवि झा ने किया. समारोह में सेफ्टी विभाग के हेड वरुण कुमार बनर्जी, एचआरबीपी हेड पंकज कुमार दास, एडमिनिस्ट्रेशन की हेड श्वेता मिश्रा, हेड, प्लानिंग कौशिक गायेन, (हेड, इंजीनियरिंग सर्विसेज अमन, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन के रिजनल सेक्रेटरी संतोष महतो, सीनियर एरिया मैनेजर, सिक्योरिटी आदित्य नारायण ठाकुर व एक्जिक्यूटिव मैनेजर टू जीएम अंशुल कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp