ऊर्जा व उद्योगों के विकास को मिलेगी नई दिशा
Dhanbad : देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थान IIT-ISM, धनबाद की उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि IIT-ISM में भारत-ब्रिटेन क्रिटिकल मिनरल सप्लाई चेन सेंटर का सैटेलाइट सेंटर स्थापित किया जाएगा. पीएम मोदी ने यह घोषणा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ मुंबई में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में की. यह पहल भारत व ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण खनिजों की सुरक्षित, टिकाऊ और मजबूत सप्लाई चेन विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम है.
इन क्रिटिकल मिनरल्स का उपयोग स्वच्छ ऊर्जा, हरित प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक वाहनों, सेमीकंडक्टर निर्माण और आधुनिक उद्योगों में अत्यंत आवश्यक है.विशेषज्ञों का मानना है कि इस केंद्र की स्थापना से न केवल खनन क्षेत्र के अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारत को वैश्विक मिनरल वैल्यू चेन में एक सशक्त साझेदार के रूप में नई पहचान मिलेगी.
IIT-ISM, धनबाद पहले से ही खनन, भूविज्ञान, और ऊर्जा संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में देश का अग्रणी संस्थान रहा है. अब ब्रिटेन की तकनीकी सहायता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से यह संस्थान क्रिटिकल मिनरल्स के अन्वेषण, प्रसंस्करण और नीति-निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment