Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा आयोजित 'नेशनल पीआर कॉनक्लेव–2025' का समापन आज रांची में हुआ. इस मौके पर डाक विभाग ने कोल इंडिया के 50 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट (कस्टमाइज्ड स्टांप) और स्मारिका 'नवचेतना' जारी की. यह टिकट उन कोयला कर्मियों को समर्पित है जिन्होंने देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान दिया है.
कार्यक्रम में सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र, और डाक सेवा निदेशक आरवी चौधरी मौजूद रहे. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि डाक टिकट केवल कागज नहीं, भावनाओं का प्रतीक है जो दिलों को जोड़ता है.
दो दिवसीय कॉनक्लेव में जनसंपर्क, मीडिया और डिजिटल युग में संवाद की नई दिशा पर चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने कहा कि आज के दौर में डिजिटल मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म जनसंपर्क का नया चेहरा बन गए हैं. समापन सत्र में एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने छात्रों से बातचीत की और जनसंपर्क के नए अवसरों पर चर्चा की.
Leave a Comment