Search

झारखंड पुलिस व SBI के बीच सैलरी पैकेज MoU का विस्तार, अब 10 लाख का सामान्य जीवन बीमा भी

Ranchi : झारखंड पुलिस के कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. झारखंड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच हुए सैलरी पैकेज समझौता ज्ञापन (एमओयू) का विस्तार किया गया है. जिसके तहत पुलिसकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है. 

 

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में डीजीपी की उपस्थिति में एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य पुलिस कर्मियों के हित में हुए सैलरी पैकेज एमओयू में जोड़ी गई नई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की.

 

नई सुविधा: 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस 

बैठक में बताया गया कि अब इस एमओयू के तहत 10 लाख रुपये का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया है. इस नई सुविधा के अनुसार, यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अलावा किसी अन्य कारण से भी होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा.

 

यह विस्तार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पैकेज में पहले से ही कई बड़े लाभ शामिल हैं. जैसे एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा, 1.60 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज, एक करोड़ रुपये का पूर्ण विकलांगता कवरेज, 80 लाख रुपये का आंशिक विकलांगता कवरेज
इसके अलावा, पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी विभिन्न प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

 

43 पुलिसकर्मी परिवारों को मिला बीमा लाभ 

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में हुए पहले एमओयू के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया जा चुका है. एमओयू से पहले की घटनाओं में भी नौ परिवारों को यह लाभ मिला है. इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को पुलिस सैलरी पैकेज अकाउंट के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है.

 

सम्मान और आभार

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी और पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp