Search

धनबादः भारत की अर्थव्यवस्था जल्द होगी 5 ट्रिलियन डॉलर- संजय सेठ

Dhanbad : देश के रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारत अब कुछ ही महीनों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. जापान को पीछे छोड़कर भारत यह मुकाम हासिल करेगा. यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश की निरंतर प्रगति का परिणाम है. संजय सेठ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सोमवार को धनबाद पहुंचे थे. उन्होंने इंडस्ट्रीज ऑफ चेंबर में आयोजित कार्यक्रम में व्यवसायियों व आम लोगों से संवाद किया.


 उन्होंने कहा कि भारत में करीब 6 करोड़ लघु उद्योग कार्यरत हैं, जिनसे 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. यह भारत की आर्थिक ताकत और जमीनी विकास का प्रमाण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया. इसी विश्वास ने उन्हें देश की जनता का अटूट समर्थन दिलाया है. उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गोउत्सव की तरह भारत अब बचत उत्सव भी मनाएगा. ताकि हर नागरिक आर्थिक आत्मनिर्भरता की भावना से जुड़ सके.


उन्होंने कहा कि दीपावली व छठ महापर्व में स्वदेशी उत्पादों का बाजार और अधिक सशक्त होगा. क्योंकि भारत की जनता अब विदेशी नहीं स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे रही है. पहले भारत खिलौनों के लिए विदेशी बाजारों पर निर्भर था लेकिन आपदा में अवसर की नीति अपनाते हुए अब भारत सैकड़ों देशों को खिलौने निर्यात कर रहा है.

 उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कृषि और उपभोक्ता बाजार में बड़ा सुधार हुआ है. वस्तुओं के दाम घटे हैं और आम जनता को राहत मिली है. यदि कोई व्यापारी जीएसटी के तहत दी गई छूट में गड़बड़ी कर जनता से धोखाधड़ी करता है तो ऐसे लोगों पर केंद्र सरकार की सख्त नजर है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp