Medininagar : पलामू जिले के पाटन के राजद नेता जयशंकर ठाकुर की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में उताकी गांव निवासी विनोद सिंह, उसका पुत्र संतोष कुमार सिंह और एक भतीजा शामिल है. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी विनोद सिंह ने बताया कि जयशंकर ठाकुर ने उनसे करीब दो लाख 40 हजार रुपये लिए थे. बार-बार मांगने के बावजूद वह रुपए वापस नहीं कर रहा था. इसके चलते ही 22 सितंबर की सुबह खेत पर निकले जयशंकर ठाकुर की उनलोगों ने हत्या कर दी और फरार हो गए.
गौरतलब है कि 22 सितंबर की सुबह खेत से जयशंकर ठाकुर का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमआरएमसीएच, मेदिनीनगर भेजा था. डॉक्टरों ने जांच में मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि शव पर किसी बाहरी चोट का निशान नहीं है, लेकिन केमिकल से जलाने के प्रमाण मिले. इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और जांच के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment