Dhanbad : टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल जामाडोबा में बुधवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत गणित विभागाध्यक्ष सुमित कुमार ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जीवन यात्रा और देश में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. कहा कि इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक रहा है.
वरिष्ठ शिक्षक अमरेश नंदन सिंह ने भी छात्रों को इंदिरा गांधी के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी पुष्प अर्पित कर इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान छात्र मयंक ने इंदिरा गांधी से जुड़े कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर बच्चों ने उत्साह के साथ दिया. विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी पर आधारित लघु नाटिका और भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षिका कुमारी प्रियदर्शनी व संगीत शिक्षक अभिषेक पाठक ने किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment