Search

धनबादः NSO के सम्मेलन में उद्योगों को दी गई वार्षिक सर्वेक्षण की जानकारी

Dhanbad : धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित उद्योग एवं वाणिज्य संघ के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने व्यवसायिक संगठनों के साथ गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में विभिन्न व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि व NSO के पदाधिकारी मौजूद रहे. उद्योग प्रतिनिधियों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2024-25 में उनकी भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका और राष्ट्रीय आर्थिक ढांचे में इसके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.


NSO के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय हर वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित करता है. इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाइयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर NSO को उपलब्ध कराई जाती है. इस प्रक्रिया और सर्वेक्षण की उपयोगिता को समझाने एवं औद्योगिक संगठनों में संवेदनशीलता जागृत करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया.


पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि NSO वर्ष 1950 से राष्ट्रीय सेवा में कार्यरत है. सर्वेक्षण के दौरान औद्योगिक इकाइयों से पूंजी, टर्नओवर, मूल्य वर्धन, ईंधन, कच्चा माल, इनपुट-आउटपुट, रोजगार, कार्य दिवसों की संख्या तथा सामाजिक सुरक्षा लाभ से जुड़े आंकड़े एकत्र किए जाते हैं. प्राप्त आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आकलन और महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों में किया जाता है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp