Search

पलामू एसपी की लोगों से अपील- अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करें

Medininagar : पलामू जिले में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए एसपी रीष्मा रमेशन ने जिले के लोगों से सुरक्षा को लेकर अपील की है. उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें बाहरी लोगों ने किरायेदार बनकर या शादी समारोह के दौरान रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस की मदद करें और जागरूक बनें.


किरायेदारों का कराएं वेरिफिकेशन


एसपी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति घर या कमरा किराये पर देता है, तो सबसे पहले उसका पूरा वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं. किरायेदार रखने की सूचना संबंधित थाना को देने से उसके आपराधिक इतिहास का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों से भी कई लोग किराये के बहाने यहां आते हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर ऐसे लोगों का आधार कार्ड और पहचान पत्र लेना जरूरी है.

 

संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखे तो पुलिस को सूचित करें 


एसपी ने कहा कि मोहल्ले में किसी भी संदिग्ध युवक या युवती को घूमते देखने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें. किसी अज्ञात वाहन को लंबे समय से अपने घर के आसपास देखने पर भी पुलिस को सूचना दें. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. सूचना देने वालों को पुलिस सम्मानित भी करेगी.एसपी ने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर नजदीकी थाना या 112 नंबर डायल कर तुरंत सूचना दें.


शादी के मौसम में रहें सतर्क


एसपी ने कहा कि दो साल पहले चियांकी में पुलिस रेड के दौरान घूम कर सामान बेचने वाले को पकड़ा गया था. उससे पूछताछ में जानकारी सामने आई थी कि पह घर की रेकी कर रहा था. उन्होंने कहा कि शादी या किसी कार्यक्रम के दौरान घर को बिना निगरानी के न छोड़ें. अपराधी पूरी योजना बनाकर और स्थानीय लोगों की मदद से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp