Dhanbad : डाक विभाग के देशव्यापी जागरूकता अभियान के तहत धनबाद डाक मंडल की ओर से शनिवार को जन-जागरूकता रैली निकाली गई. रैली मुख्य डाकघर से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हाउसिंग कॉलोनी होते हुए वापस मुख्य डाकघर पहुंची. रैली में बड़ी संख्या में डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. रैली के दौरान लोगों को डाक विभाग की विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया. मुख्य डाक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डाक सेवा के माध्यम से संचालित डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधाएं आम जनता के लिए काफी लाभकारी हैं.
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. यही कारण है कि जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार इस अभियान में धनबाद डाक मंडल देश भर में दूसरे स्थान पर रहा था. इस बार लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं के बारे में जानकारी लें और उनका लाभ उठाएं, ताकि धनबाद मंडल को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment