Dhanbad : धनबाद शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम लगातार सख्ती बरत रहा है. निगम के कनीय अभियंता टीम के साथ मंगलवार को पुराना बाजार के रतनजी रोड स्थित हनुमान मेंशन पहुंचे. उन्होंने बेसमेंट से लेकर चौथी मंजिल तक कई हिस्सों की विस्तृत मापी की. इस संबंध में अभियंता ने बताया कि यह कार्रवाई निगम से प्राप्त आदेश के आधार पर की जा रही है. भवन निर्माण में स्वीकृत नक्शे का उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिलने पर री-मेजरमेंट आवश्यक हो गया था. गौरव अग्रवाल द्वारा निगम में दायर RTI के बाद मामले में जांच की प्रक्रिया तेज हुई है.
मापी के दौरान मार्केट के कई दुकानदारों ने असहजता जताई. दुकानदार प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बिल्डर से 110 स्क्वायर फीट क्षेत्र में दुकान खरीदी है लेकिन बार-बार की जा रही मापी से उन्हें दुकान टूटने का डर बना हुआ है. उन्होंने बिल्डर पर आरोप लगाया कि अब तक उन्हें दुकान का आधिकारिक पोजेशन लेटर/रिसिप्ट नहीं दिया गया है. अन्य दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिल्डिंग बनने से पहले ही जांच और मापी होनी चाहिए थी. इससे आज यह स्थिति पैदा नहीं होती.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment