Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में स्कूली वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया गया. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार और शुभम कुमार की टीम ने भूली स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में जांच की. इस दौरान स्कूल बसों सहित कुल करीब 30 छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई.
सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार जांच में 16 वाहनों में कागजात व सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई. जिस पर मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत कुल 1.50 लाख रुपये का चालान काटा गया. डीटीओ ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. जिले में इस तरह का जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा. ताकि किसी भी स्तर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment